नई दिल्ली। AIIMS के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या किए जाने की आशंकाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया है। सुशांत की मौत के कारणों की जांच कर रहे बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जांच में सुशांत को ज़हर दिए जाने या गला घोंटकर मारे जाने की कोई बात सामने नहीं आई है। उनके शरीर पर फांसी लगाने के अलावा कोई और निशान नहीं मिले हैं। उनके शरीर और कपड़ों से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे मौत से पहले किसी तरह के संघर्ष किए जाने या हाथापाई की आशंका को बल मिले। एम्स के मेडिकल बोर्ड की इस रिपोर्ट के बाद अब CBI सुशांत के मौत मामले की जांच खुदकुशी के एंगिल से ही करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है। देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं। एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी। एम्स की रिपोर्ट आने के बाद अब सीबीआई को सुशांत मामले की जांच में इन सवालों के जवाब तलाशने होंगे कि आत्महत्या की वजह क्या थी? सीबीआई यह भी खोजने की कोशिश करेगी कि क्या किसी ने एक्टर को खुदकुशी के लिए उकसाया था?

आपको बता दें कि सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई अब तक करीब 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत के लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैमरे और मोबाइल की जांच जारी है। इस बीच सुशांत की मौत की जांच से शुरू हुआ यह केस ड्र्ग्स की सप्लाई के रैकेट की जांच में तब्दील हो चुका है। इस सिलसिले में NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल में डाल रखा है। उनके अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत जैसे अभिनेत्रियों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई और बड़े नाम भी ड्रग्स केस के सिलसिले में सुर्खियों में रहे हैं।