कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सोमवार को शेरों-शायरी में बयान युद्ध हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शेर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री ने जवाब दिया तो पलटवार में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने शायराना अंदाज में तंज कसा। सुरजेवाला ने राजनाथ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा की सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं। वहीं मंगलवार सुबह राहुल ने ट्वीट कर फिर से चीन मसले पर जानकारी मांगी है।



दरअसल, सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था की भारत के सुरक्षा नीतियों को वैश्विक स्वीकार्यता मिली है। इसके पलटवार में राहुल गांधी ने मिर्ज़ा ग़ालिब के शेर में कुछ बदलाव कर ट्वीट किया था - सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।'





राहुल के इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है।' ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..। हालांकि ऐसा शेर मिर्जा गालिब का नहीं बल्कि मशहूर शायर मंजर लखनवी का है जिसके लिए कई यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल कर जानकारी सुधारने की भी बात कही।





राजनाथ के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय राजनाथ जी, सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं, कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब, हम हिंदुस्तान हैं, लाल आँख का अंजाम पूछते हैं। सादर, समस्त भारतवासी।' इस शायराना बयान युद्ध को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए।



इसके बाद मंगलवार को राहुल गांधी ने चीन मसले पर फिर से जवाब मांगा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा, 'एक बार रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करना हो जाए, तो क्या वह जवाब दे सकते हैं कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया?' इस ट्वीट पर रणदीप सुरजेवाला ने भी जवाब मांगा है। वहीं उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है की, 'मा. पी.एम व रक्षा मंत्री जी, अगर विपक्षी पार्टियों के चुनाव चिन्हों को नीचा दिखाने की क़वायद ख़त्म हो जाए तो राष्ट्रहित की और भी आपका ध्यान दिलाना चाहेगें। कृपया नेपाल द्वारा भारत माता की सरज़मीं को अपने नक़्शे में शामिल करने बारे देश को बताएँ।