इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हार झेलनी पड़ी। दिल्ली के पृथ्वी शॉ ने 64 रन बना कर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर के पावरप्ले में 36 रन बनाए। ज्यादातर रन शॉ के बल्ले से निकले। हालांकि, इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बनाए और 10 ओवर में 88 रन बना दिए। हालांकि, अगले ही ओवर में शिखर धवन 35 रन के निजी स्कोर पर पीयुष चावला के शिकार बने। पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए।

इसके जवाब में 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतारी सीएसके का पहला विकेट शेन वॉटसन के रूप में गिरा। उन्होंने 14 रन बनाए। वहीं मुरली विजय भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रितुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए। केदार जाधव ने रन बटौरने की कोशिश की लेकिन वे 26 रन पर आऊट हो गए। फाफ डुप्लेसिस भी 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 गेंदों में 15 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का सातवां विकेट रवींद्र जडेजा के तौर पर गिरा जो पारी की आखिरी गेंद पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट हो गए इस तरह सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बना सकी और मुकाबला 44 रन से हार गई।