छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 76.53% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में करीब 3.28 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा है, जब पास प्रतिशत 75.64% था। इस वर्ष कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने 595 अंक (99.17%) हासिल कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इशिका बाला, जो पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं, ने कठिन हालात में भी हिम्मत नहीं हारी और पूरे राज्य में टॉप कर मिसाल कायम की। उनके पिता एक किसान हैं। नमन खुटिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया है और आगे चलकर इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है।
बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 10वीं में जहां 80% लड़कियां पास हुईं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71% रहा। इसी तरह 12वीं परीक्षा में कुल 81.87% छात्र सफल हुए हैं, जिनमें 84% लड़कियां और 76% लड़के शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं टॉपर, 74.48% छात्र हुए पास
इस वर्ष 10वीं की मेरिट लिस्ट में कुल 85 छात्रों ने स्थान बनाया है। दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार के लिव्यांश देवांगन (594 अंक), तीसरे पर रिया केवट और हेमलता पटेल (593 अंक, बालोद-रायगढ़), चौथे पर अविनाश कुमार साहू और जयंत जायसवाल (592 अंक, बेमेतरा-कबीरधाम) रहे। इसके अलावा कालिंदी पटेल, मेघा चंद्रा, कंचन बाला गेंद्रे, भावना साहू, योगांत देशमुख, ध्रुव साहू और भूमिका साहू सहित कई छात्रों ने टॉप-10 सूची में स्थान पाया है।
छात्र अपने परिणाम CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।