एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं टॉपर, 74.48% छात्र हुए पास
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 74.48% छात्र पास हुए। मैथ्स-साइंस में मैहर की प्रियल द्विवेदी ने 492 अंक के साथ टॉप किया। नरसिंहपुर जिला सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा। सभी स्ट्रीम्स में टॉपर्स ने शानदार अंक हासिल किए हैं।

भोपाल| मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जारी किया। इस वर्ष कुल 7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 74.48% विद्यार्थी सफल हुए। सबसे बड़ी उपलब्धि मैहर की प्रियल द्विवेदी ने हासिल की, जिन्होंने मैथ्स-साइंस ग्रुप में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। वे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं और भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं। प्रियल का मानना है कि नियमित स्कूल जाना और मन लगाकर पढ़ाई करना ही सफलता की कुंजी है।
इस बार हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा, जहां 91.91% रेगुलर और 50.85% प्राइवेट विद्यार्थी पास हुए। वहीं, दमोह जिला इस सूची में सबसे नीचे रहा, जहां मात्र 48.05% रेगुलर और 8.13% प्राइवेट विद्यार्थी सफल हो सके।
यह भी पढ़ें: भोपाल में अधूरे पड़े पीएम आवास योजना के प्रोजेक्ट, हितग्राहियों ने कलेक्टोरेट पर किया प्रदर्शन
गणित-विज्ञान वर्ग में प्रियल द्विवेदी के बाद हर्ष पांडे और सरफराज पटेल ने 490 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान वर्ग में गार्गी अग्रवाल (दमोह) और दिव्यांशु तिवारी (सीधी) ने 484 अंक पाकर पहला स्थान साझा किया। कृषि वर्ग में हरिश्रीराम साहू (छिंदवाड़ा) ने 486 अंक के साथ टॉप किया, वहीं कॉमर्स में रिमझिम करोठिया (ग्वालियर) 491 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। आर्ट्स वर्ग में अंकुर यादव (रीवा) ने 489 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि होम साइंस वर्ग में योग्यता टंक (भिंड) 478 अंक लेकर अव्वल रहीं।
पिछले सात वर्षों में रेगुलर छात्रों का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। साल 2023 में 55.26%, 2022 में 72.72% और 2021 में कोरोना काल के चलते 100% रिजल्ट रहा था। इस बार 12वीं के परीक्षा परिणाम में न केवल सफलता दर बढ़ी है, बल्कि छात्रों के प्रदर्शन में भी विविधता देखने को मिली है।