नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया। पवार एक चार्टर्ड प्लेन से जा रहे थे, तभी पुणे के बारामती जिले में उनका विमान क्रैश हो गया। जिस प्लेन से यह हादसा हुआ, वह पहली बार क्रैश नहीं हुआ है, बल्कि दुनियाभर में इस प्लेन के करीब 200 हादसे हो चुके हैं। इतना ही नहीं साल 2021 में ही कंपनी इसका निर्माण भी बंद कर चुकी है।
अजित पवार जिस चार्टर्ड प्लेन से जा रहे थे वह Learjet कंपनी का बिजनेस जेट विमान है। इस कंपनी को साल 1960 में कनाडा के कारोबारी विलियम पॉवेल लियर ने शुरू किया था। यह विमान Bombardier Aerospace (कनाडा) के अधीन आता है। वैसे तो कंपनी ने साल 2021 से इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया, लेकिन मौजूदा विमानों की सर्विस और मेंटेनेंस जारी है। Learjet चार्टर्ड विमानों की श्रेणी में दुनियाभर में प्रसिद्ध है। जिस विमान में अजित पवार मौजूद थे, वह Learjet 45 मॉर्डल का है।
लार्जेट 45 दुनिया भर के चार्टेड विमान की टॉप श्रेणी में शुमार है। यह विमान अपनी सीटिंग प्लान और ऊंचाई पर उड़ने के साथ-साथ तेज रफ्तार के लिए भी प्रसिद्ध है। लार्जेस्ट कंपनी के इस 45 विमान की टॉप स्पीड 860 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस विमान की खासियत यह भी है कि इसकी रेंज 19900 से 2200 नॉटिकल मील है। इसका मतलब यह है कि ये विमान एक बार ईंधन भरकर 4000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।
साल 1959 में जबसे इस विमान की सेवाएं शुरू हुई हैं तब से अब तक करीब 200 हादसे इस विमान से हो चुके हैं। Learjet कंपनी का सबसे पुराना मॉडल 35/35A है, जो 1999 में Payne Stewart crash, 2017 में Teterboro crash, 2007 में ब्राजील क्रैश जैसे हादसों का शिकार बन चुका है। Learjet 45 मॉडल का विमान भी साल 2008 में मैक्सिको में क्रैश हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। इसी मॉडल का एक विमान हाल में फिलाडेल्फिया में भी हादसे का शिकार बना।
इन विमानों का दुर्घटना औसत 1 लाख फ्लाइट ऑवर है। इसका मतलब है कि हर 1 लाख उड़ान के घंटे पूरे करने पर एक हादसा होता है। अजित 'लियरजेट 45' प्रीमियम बिजनेस जेट में सवार थे, इसकी ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसी कंपनी का 'लियरजेट 45' प्लेन 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भी क्रैश हो गया था और दो हिस्सों में टूट गया था। पायलट, को-पायलट और 6 यात्रियों को चोटें आई थी।
अजित 'लियरजेट 45' प्रीमियम बिजनेस जेट में सवार थे, इसकी ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसी कंपनी का 'लियरजेट 45' प्लेन 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भी क्रैश हो गया था और दो हिस्सों में टूट गया था। पायलट, को-पायलट और 6 यात्रियों को चोटें आई थीं।