रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना मरीजों की संख्या 77 हजार को पार कर गई है। वहीं बीते 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,809 कोविड संक्रमित नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में एक दिन में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2019 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। छत्तीसगढ़ में भयावह होती कोरोना की स्थिति के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR ने गुरुवार से सीरो सर्वे करना आरंभ कर दिया है।
इसके लिए रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में प्रतिरोधक क्षमता की जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं शुक्रवार को जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, मुंगेली और भाटापारा में सैंपल लिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ यह सीरो सर्वे ICMR के विशेषज्ञों से करवा रहा है। इस सीरो सर्वे से आम जनता और हाई रिस्क कैटेगरी में कोरोना से लड़ने की क्षमता के बारे में जानकारी मिलेगी।
इस सीरो सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने की रणनीति तैयार करने में भी सहायता मिलने की उम्मीद है। ICMR की तीन टीमों ने शहरों में हर वर्ग के लोगों के सैंपल लिए। जिसमें आम जनता, हाई रिस्क ग्रुप जैसे अस्पताल कर्मचारी, पुलिस, प्रवासी मजदूर, फैक्ट्री के कर्मचारी, मीडियाकर्मी और भीड़भाड़ वाले स्थानों में काम करने वाले लोग शामिल हैं।
सीरोलॉजिकल सर्वे क्या है
सीरोलॉजिकल सर्वे को सीरो सर्वे भी कहा जाता है। इससे यह पता लगाया जाता है कि किसी इलाके में कोविड 19 वायरस का कितना संक्रमण फैला है। कितनी बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है, और कितनी जनसंख्या में लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यूनिटी अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। कितने लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी है। सीरोलॉजिकल सर्वे के लिए ICMR की टीमें राज्य के कुछ चुनिंदा इलाकों में जाकर विभिन्न केटेगरी, कार्य, और जोखिम वाले लोगों का सैंपल लेती हैं। जिनकी जांच के बाद नतीजों के आधार पर यह पता चलेगी कि लोगों में कैसी एंटीबॉडी विकसित हुई है। एंटीबॉडी बनने की दर क्या है।
रायपुर के हर गली मोहल्लें में फैला कोरोना
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का हर मोहल्ला कोरोना की जद में आ गया है। शहर की वीआईपी कॉलोनियां, निजी और सरकारी अस्पताल, झुग्गी बस्तियों में कोविड मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में रायपुर में 1109, रायगढ़ में 329, दुर्ग में 322, बिलासपुर में 247, बस्तर में 225, धमतरी में 166, बलौदाबाजार में 145, बालोद में 112, जांजगीर में 100, कोरबा में 82 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77,775 पहुंच गया है। वहीं 32,430 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 36,036 मरीजों का इजाल जारी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल 628 मरीजों की मौत हो चुकी है।