इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टिकटों की दरें घोषित कर दी हैं। दर्शकों के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए और सबसे महंगा टिकट 7,000 रुपए रखा गया है।
एमपीसीए के अनुसार, यह मुकाबला पूरी तरह डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास का 29वां अंतरराष्ट्रीय वनडे होगा। जबकि, होलकर स्टेडियम आठवीं बार वनडे क्रिकेट की मेजबानी करने वाला है। इससे पहले यहां 24 सितंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था।
यह भी पढ़ें:भारतीय मूर्तिकला का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त, प्रख्यात शिल्पकार राम सुतार का 100 वर्ष की आयु निधन
टिकट बिक्री को लेकर एमपीसीए ने साफ कर दिया है कि इस मैच के टिकट केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो को आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया गया है। दर्शक डिस्ट्रिक्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट खरीद सकेंगे। किसी भी काउंटर या ऑफलाइन माध्यम से टिकट नहीं मिलेंगे।
टिकटों की कीमतें स्टैंड और गैलरी के अनुसार तय की गई हैं। साउथ पवेलियन के लोअर फ्लोर के टिकट 5,500 रुपए, फर्स्ट फ्लोर के 7,000 रुपए, सेकेंड फ्लोर के 6,500 रुपए और थर्ड फ्लोर के टिकट 5,000 रुपए में उपलब्ध होंगे। वहीं, ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के टिकट आम दर्शकों के लिए 800 रुपए से 1,500 रुपए तक रखे गए हैं ताकि अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद ले सकें।
यह भी पढ़ें:CG: सुकमा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, DRG ने 3 नक्सलियों को मार गिराया
एमपीसीए ने फिलहाल टिकट बिक्री शुरू होने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक व्यक्ति ऑनलाइन अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। ये चारों टिकट एक ही कैटेगरी के हो सकते हैं या अलग-अलग कैटेगरी के भी। टिकट मूल्य के अतिरिक्त पेमेंट गेटवे चार्ज, सुविधा शुल्क और टैक्स अलग से देना होगा। छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए रियायती टिकटों को लेकर भी एमपीसीए ने संकेत दिए हैं। एसोसिएशन के अनुसार, छात्र और दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट दरें और उनकी उपलब्धता की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:गुना में खाद की कतार में खड़े किसान को आया हार्ट अटैक, कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई जान
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 2025–26 की द्विपक्षीय व्हाइट-बॉल सीरीज का हिस्सा है। इस दौरे में दोनों टीमें कुल तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। पहले वनडे सीरीज आयोजित होगी और इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी।