मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 127 पर एक के बाद एक 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई गाड़ियों में तुरंत आग लग गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की जलकर मौत की पुष्टि हुई है जबकि 66 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि जली हुई बसों से कटे हुए अंग बरामद हुए हैं जिनकी पहचान डीएनए जांच से की जाएगी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बसों और कारों में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में कई वाहनों को पूरी तरह चपेट में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मानव अंग 17 पॉलिथीन बैग में एकत्र किए गए हैं। इन सभी की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा क्योंकि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। 9 थानों की पुलिस और करीब 50 जवानों ने मिलकर लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था जिसे बाद में नियंत्रित किया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ADM अमरेश कुमार जांच का नेतृत्व करेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद हालात बेहद डरावने हो गए थे। स्थानीय निवासी भगवान दास ने बताया कि टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया हो। आग लगते ही लोग जान बचाने के लिए बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूदने लगे लेकिन कुछ ही देर में बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और एक बस से 8–9 शव बाहर निकाले। करीब 10 मिनट बाद पुलिस और राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें:भाजपा ने संजय सरावगी को सौंपी बिहार की कमान, दिलीप जायसवाल की जगह बने प्रदेश अध्यक्ष
घायलों को तत्काल 20 एम्बुलेंस की मदद से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। माइलस्टोन 127 पर एक स्पीलर बस के सामने अचानक घनी धुंध छा गई जिससे ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर बस की रफ्तार कम कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही 7 अन्य बसें और 3 कारें नियंत्रण खो बैठीं और एक के बाद एक टकराती चली गईं। टक्कर के बाद एक एसी बस में आग लग गई जिससे उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें:पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, रीवा में रामकथा के दौरान आया हार्ट अटैक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रशासन ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।