कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में करंट लगने से तीन कबड्डी खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ेराजपुर के ग्राम रावसवाही में कबड्डी मैच चल रहा था। दरअसल मैच के बीच में अचानक मौसम के करवट लेने से मैदान में लगे टेंट हवा में उड़कर, 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गए।
मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां 20 सितंबर की रात 8 बजे यह घटना हुई। करंट की चपेट में कुल 6 लोग आए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां 2 की हालत नाजुक है। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सीपीआई देकर करंट से झुलसे युवकों को बचाने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़ें: CG: 39 साल तक चला 100 रुपए रिश्वत का मामला, लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट से बरी हुआ बिल सहायक
मृतकों की पहचान हो चुकी हैं। सभी कोंडागांव के रहने वाले हैं। इनमें सतीश कुमार नेताम (24), गरांजीडीही, श्याम नेताम (25) पांडे पारा, सुनील शोरी (25) बांसकोट। घायलों में (16) वर्षीय शिवम दास निवासी बांसकोट, (25) वर्षीय सुविलाल मरकाम निवासी रावसवाही शामिल हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने घटना के संबंध में जानकारी दी कि 3 घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे में दो युवकों की स्थिति गंभीर है इसके बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है।