नाइजीरिया। नाइजीरिया के नाइजर राज्य में शुक्रवार को एक कैथोलिक स्कूल पर हुए हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हथियारबंद हमलावरों ने नॉर्थसेंट्रल क्षेत्र के पापिरी गांव स्थित सेंट मैरी स्कूल में घुसकर 200 से अधिक बच्चों और 12 शिक्षकों को अगवा कर लिया। घटना के वक्त स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए। बाद में कई अभिभावक मौके पर पहुंचकर अपने बच्चों की तलाश करने लगे।

क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया (CAN) ने पुष्टि की है कि कुल 215 बच्चे और 12 शिक्षक इस अपहरण किया गया है। CAN के नाइजर चैप्टर के प्रवक्ता डैनियल अटोरी ने गांव का दौरा करने के बाद बताया कि वे अभिभावकों से मिले हैं और उन्हें भरोसा दिलाया है कि संगठन सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सभी को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर  रहे हैं।

स्थानीय मीडिया और समुदाय की अनुमानों में इस हमले को बोको हरम की रणनीति से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, अब तक किसी आतंकी संगठन की ओर से इसकी जिम्मेदारी नहीं ली गई है और न ही सुरक्षा एजेंसियों ने किसी निश्चित समूह पर उंगली उठाई है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला नाइजीरिया में सक्रिय आपराधिक और चरमपंथी नेटवर्क की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। फिलहाल सरकारी स्तर पर इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अपहरण की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बचाव मिशन की शुरुआती तैयारी शुरू हो चुकी है।