भारत में वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार हो गयी है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,349 हो गयी है वहीं 64 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। हालांकि भारत मे कोरोना मृत्यु दर दुनियाभर के कोरोना प्रभावित देशों में सबसे कम है। COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 3.3 प्रतिशत से गिरकर 2.87 प्रतिशत तक आ पहुंचा है और इस संक्रमण से मुक्त होने वालों का संख्या बढ़कर 41.61 प्रतिशत हो गया है।

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच काम बंद होने के कारण प्रवासी मजदूरों के घर लौटने से कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी से इजाफा हुआ है। बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बीते दिनों कोरोना मरीजों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य सरकारें अगर जिन जगहों पर प्रवासी मजदूर जा रहे हैं वहां सख्त निगरानी नहीं रखेंगी तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में उचित और समय पर इलाज मिलने के कारण कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और यह दर दुनियाभर के अन्य कोरोना प्रभावित देशों के मुकाबले बेहतर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की संख्या प्रतिदिन बेहतर हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 41.61 प्रतिशत है। वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 15 अप्रैल के मुकाबले फिलहाल 3.3 प्रतिशत से गिरकर 2.87 तक हो गया है जो दुनियाभर में सबसे कम है। वहीं जिन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहां केंद्र ने राज्य सरकारों को फैलाव का ट्रेंड समझकर उचित निर्णय लेने को निर्देश दिए हैं।'

गौरतलब है कि भारत अब कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया के टॉप 10 प्रभावित देशों में शामिल हो गया है। भारत मे डेढ़ लाख संक्रमित मरीजों में 64 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर भेज दिए गए हैं वहीं 80 हजार से ज्यादा मरीज कोविड सेंटरों में इलाजरत हैं। वहीं भारत में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,349 हो गयी है।