अमेरिका के विमान वाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट में आठ और नाविक कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित पाए गए हैं.

इसके साथ ही पोत में ऐसे नाविकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई, जो पोत में सेवाएं देते समय दोबारा संक्रमित हुए प्रतीत होते हैं.

इससे पहले सभी नाविक संक्रमित पाए गए थे और उन्हें कम से कम दो सप्ताह के लिए पृथक-वास में रखा गया था.

एक या दो दिन के अंतर में लगातार दो बार जांच में संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद ही उन्हें पोत पर जाने की अनुमति दी गई थी.

नौसेना के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर 16 मई को बताया कि आठ और नाविक फिर से संक्रमित पाए गए हैं.

Clickदोबारा कोरोना ना होने का सबूत नहीं

इससे एक दिन पहले नौसेना ने कहा था कि पांच नाविक दोबारा संक्रमित पाए गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन यह कह चुका है कि इस बात के सबूत मौजूद नहीं हैं कि कोरोना वायरस से उबर चुका व्यक्ति दोबारा इस वायरस से संक्रमित नहीं हो सकता. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकारों को चेतावनी भी दी कि वे ठीक हो चुके लोगों को इम्युनिटी बैंड या सर्टिफिकेट ना बाटें.