भोपाल। मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को सरकार की ओर से भाई दूज का शगुन नहीं मिल पाया। लंबे समय से 250 रुपये की त्योहारी किश्त का इंतजार कर रही बहनों के लिए गुरुवार को यह इंतजार और लंबा हो गया। फंड की कमी के कारण सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना के तहत दिए जाने वाले 250 रुपये ट्रांसफर नहीं किए गए।

दरअसल, भाई दूज पर प्रदेश भर से महिलाओं को मुख्यमंत्री निवास भोपाल बुलाया गया था। महिलाओं को उम्मीद थी कि इस दिन प्रतीकात्मक रूप से यह राशि उनके खातों में जमा की जाएगी। लेकिन पैसे नहीं आए, केवल भरोसा मिला। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 250 रुपये की राशि अब अगले महीने दी जाएगी। नवंबर से योजना की राशि 1,250 से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी जाएगी।

इससे पहले लाड़ली बहनों को भाई दूज तक 250 रुपये खाते में जमा करने की जानकारी दी गई थी। इसे सरकार की ओर से त्योहार का उपहार बताया गया था। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 15 अक्टूबर से पहले 1,500 एकमुश्त जमा करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह प्रक्रिया दो बार टली, पहले दीवाली और फिर भाई दूज तक। फिर भाई दूज पर भी राशि खाते में नहीं डाली जा सकी। 

बताया जा रहा है कि ये सब वित्त विभाग की देर से मंजूरी और बजट की कमी के कारण हुआ। नई बढ़ी हुई राशि-1,500 प्रतिमाह से 1.26 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिससे सरकार पर हर महीने लगभग 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बता दें कि राज्य सरकार को वर्तमान में लाडली बहना की राशि भेजने के लिए हर महीने ऋण लेना पड़ रहा है। अब राशि बढ़ने के बाद सरकार पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता जाएगा।