अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर बीती रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 7 अलग-अलग इलाकों में हथियारों के साथ भीषण हमला किया। हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, इसका दावा अफगानिस्तान ने किया है।

अफगानिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने रातभर सीमा पर चलाए गए अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। अफगानिस्तान का कहना है कि उसने यह कार्रवाई अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बार-बार हो रहे उल्लंघन के जवाब में की।

इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार को निशाना बनाकर बमबारी करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं। मुजाहिद ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई कतर और सऊदी अरब के अनुरोध पर रोकी गई।