तमिलनाडु के नेवेली लिगनाइट प्लांट में भीषण विस्फोट की खबर आई है। इस विस्फोट में पांच लोगों के मरने और 17 लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि विस्फोट बॉयलर में हुआ है। घायलों को एनएलसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। नेवेली लिगनाइट कॉरपोरेशन की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच गई है और आग विस्फोट के बाद लगी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। यह प्लांट कडलोर जिले में स्थित है और जिला प्रशासन का एक बचाव दल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। विस्फोट की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।





बताया जा रहा है कि यह विस्फोट सुबह के वक्त तब हुआ जब मजदूर धीरे-धीरे अपना काम शुरू कर रहे थे. 210 मेगावाट के इस थर्मल पॉवर स्टेशन की पांचवी यूनिट में ये विस्फोट हुआ। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया. “दो व्यक्तियों की मौत मौके पर ही हो गई। कुछ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है और 16 मजदूर घायल हुए हैं।” तमिलनाडु में हुआ यह इस तरह का दूसरा जानलेवा विस्फोट है। इससे पहले इसी तरह के विस्फोट में सात मई को पांच लोगों की मौत हो गई थी।