भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर हलचलें तेज हो गई है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक के अगले ही दिन मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है।

मुकेश नायक ने शनिवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को चिट्ठी लिखकर त्यागपत्र सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि कल यानी शुक्रवार को प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं। दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा।

नायक के इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी की उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। संगठन महामंत्री संजय कामले द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देशानुसार आपके त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है। साथ ही कहा गया है कि आप संगठन की मजबूती हेतु पूर्ववत मीडिया विभाग के अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता सा निर्वहन करें।

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में टैलेंट हंट को लेकर विवाद गहरा गया है। विगत 23 दिसंबर को मुकेश नायक ने टैलेंट हंट से जुड़ा एक कमेटी का गठन किया था। जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने शुक्रवार को निरस्त कर दिया। चर्चा है कि इसी बात से नाराज होकर मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। हालांकि, अब देखना होगा कि इस्तीफा अस्वीकार होने के बाद नायक का अगला कदम क्या होता है।