सीहोर। मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के आष्टा में शनिवार को फिर एक बार साम्प्रदायिक माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह  पूर्व पार्षद व भाजपा नेता कालू भट्ट और उनके साथ अंकुश ठाकुर जेसीबी पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण दे रहे थे। मामला तनावपूर्ण होने और स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, रविवार देर रात हरदा से लौटे करणी सैनिकों का आष्टा में मुस्लिम समुदाय के लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर आष्टा एसडीएम नितिन टाले को ज्ञापन सौंपा और सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद शनिवार को भाजपा नेता कालू भट्ट भोपाल नाके पर पहुंचे और कथित रूप से उत्तेजक बयान दिए। 

आरोप है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री से माहौल और बिगड़ने की आशंका बनी, जिसके चलते प्रशासन सक्रिय हुआ। कालू भट्ट और करणी सेना के कार्यकर्ता अंकुश राजपूत को आगे की कार्यवाही के लिए सीहोर एसडीएम कोर्ट लाया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।