न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीते लगभग 5 साल से बंद जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी का समर्थन मिला है। जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम आपके बारे में सोच रहे हैं। यह पत्र गुरुवार को सोशल मीडिया पर तब सामने आया, जिस दिन ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के तौर पर शपथ ली। 

भारतीय मूल के ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर हैं। बिना तारीख वाले खत में ममदानी ने खालिद के परिवार के सदस्यों के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है। ममदानी के खत को उमर खालिद की पार्टनर बनोज्योत्सना लाहिरी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। हाथ से लिखे नोट में ममदानी ने कहा, 'डियर उमर, मैं अक्सर कड़वाहट के बारे में तुम्हारी बातों और इसे खुद पर हावी न होने देने की अहमियत के बारे में सोचता हूं।' 

ममदानी आगे लिखा, 'तुम्हारे माता-पिता से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं।' ममदानी पहले भी उमर खालिद के समर्थन में सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं। जून 2023 में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले एक कार्यक्रम में ममदानी ने खालिद की जेल की लिखी बातों के कुछ अंश पढ़े थे। ममदानी उस समय न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य थे।

इसके पहले आठ अमेरिकी सांसदों ने वॉशिंगटन में भारतीय राजदूत को पत्र लिखकर उमर खालिद की हिरासत को लेकर दिल्ली पर दबाव बनाया है। जिम मैकगवर्न और जेमी रास्किन के नेतृत्व वाले इस पत्र में भारतीय अधिकारियों से खालिद को जमानत देने और निष्पक्ष व समय पर सुनवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। इस पत्र में क्रिस वैन होलेन, पीटर वेल्च, प्रमिला जयपाल, जैन शाकोव्स्की, राशिदा तैलब और लॉयड डॉगेट शामिल हैं।