खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी निवासी 19 वर्षीय सोनम की गरबा डांस के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात सिंगाजी मंदिर पर दुर्गा प्रतिमा के सामने हुआ। सोनम की शादी चार महीने पहले मई में कृष्णपाल नामक युवक से हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ गरबा कर रही थी। दोनों माता रानी के सामने “कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की...” गीत पर डांस कर रहे थे। अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले लोगों को लगा कि यह कोई परफॉर्मेंस का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 साल के मासूम पर किया हमला, प्रतिदिन 200 लोग बन रहे शिकार

सोनम के परिजन और मौके पर मौजूद लोग तुरंत उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पंडाल में मातम पसर गया और गांव भर में शोक की लहर दौड़ गई। डॉक्टरों ने सोनम की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। महज 19 साल की उम्र में इस तरह अचानक मौत से परिजन सदमे में है। शादी के चार महीने बाद ही हुए इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

सोमवार सुबह सोनम के गिरने का वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि वह डांस करते-करते अचानक नीचे गिरती है और फिर कोई हलचल नहीं करती।