सागर। जिले में भारी बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। यहां एक कार बाढ़ के पानी में बह गई। जिसमें कार सवार युवक सहित ड्राइवर और कुछ अन्य भी बह गए। पास ही कार में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बनाया है। जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। हालांकि घटना में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई। यहां भारी जल भराव के कारण कई नाले उफान पर है।
घटना बंडा थाना क्षेत्र के खैरवाहा गांव की है। बता दे यहां के नाले में रपटे से पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों ने कार चालक को आगे नहीं जाने से मना किया था। लेकिन चालक ने लोगों की बात को अनसुना कर नाला पार करने लगा। अच्छी खबर रही कि कार सवार युवकों ने मौके पर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिया पर पहुंचते ही कार का संतुलन डगमगाया और वह तेज बहाव में बह गई।
यह भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर में भी दिखा इंजीनियरिंग का नमूना, बन रहा 90 डिग्री के दो टर्न वाला ब्रिज
इसके बाद कार में मौजूद दो युवकों ने छलांग लगाई और किनारे तक पहुंचे। हालांकि तीसरा युवक कार के साथ दूर तक बहाव में चला गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे युवक को बचाया। वहीं कार 50 मीटर दूर स्थित एक पेड़ में जा फंसी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंडा एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि कार उफनते नाले में बह गई। कार में तीन लोग सवार थे सभी को सुरक्षित खतरे से बाहर निकाल गया।