उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ टाइगर सैंचुरी में बाघ संरक्षण को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सैंचुरी के भीतर एक पुराने कुएं में वयस्क बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। यह पिछले दो दिनों में बाघ की मौत का दूसरा मामला बताया जा रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम धमोखर रेंज के अंतर्गत रायपुर क्षेत्र के कुदरी टोला गांव में स्थित एक पुराने और अनुपयोगी कुएं से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही टाइगर सैंचुरी प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। जांच के दौरान कुएं के भीतर वयस्क बाघ का शव पाया गया।

यह भी पढ़ें:आदत नहीं, बीमारी है लेज़ीनेस, ये 7 आदतें लोगों को रखती हैं हमेशा एक्टिव

बांधवगढ़ टाइगर सैंचुरी के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम की मदद से बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाघ की उम्र और मौत के सटीक कारणों की पुष्टि पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम और अन्य परीक्षण के बाद ही हो सकेगी।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह पुराना कुआं गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहां से कई दिनों से तेज दुर्गंध आ रही थी। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत शव मिलने से करीब पांच से छह दिन पहले हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:भोपाल: अमेरिका से पायलट की ट्रेनिंग लेकर लौटे युवक ने की आत्महत्या, जॉब नहीं मिलने से था परेशान

धमोखर रेंज के रेंजर ध्रुव सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर बाघ का शव मिला वह नजदीकी वन चौकी से लगभग दो किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आसपास के इलाके में श्वान दस्ते की मदद से सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अवैध शिकार की आशंका की जांच की जा सके।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कथली बीट क्षेत्र में एक मादा बाघ शावक का शव भी मिला था। प्रारंभिक जांच में उसके किसी अन्य जंगली जानवर से संघर्ष के बाद मारे जाने की आशंका जताई गई थी। दो दिन के भीतर बाघों की दो मौत ने टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, वन विभाग पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें:इंदौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की मौत