नई दिल्ली। इंडिया टुडे समूह में एक अहम बदलाव हुआ है। समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म द लल्लनटॉप और इंडिया टुडे (हिंदी) के संपादक सौरभ द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सौरभ द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में इस प्लेटफॉर्म ने हिंदी डिजिटल पत्रकारिता में एक अलग पहचान बना ली है।
इस्तीफे की जानकारी खुद सौरभ द्विवेदी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि द लल्लनटॉप ने उन्हें पहचान, सीख और हौसला दिया जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि यहां उनका सफर समाप्त हो रहा है और वह अध्ययन अवकाश के बाद आगे के संकल्पों की बात करेंगे। दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर के साथ शेर साझा किया जिसमें एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा का संकेत दिया गया। फिलहाल उनके इस फैसले के पीछे की वजह और आगे की योजनाओं को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इंडिया टुडे समूह ने सौरभ द्विवेदी के जाने के साथ द लल्लनटॉप में नई संपादकीय व्यवस्था की घोषणा कर दी है। अब कुलदीप मिश्रा को द लल्लनटॉप की संपादकीय जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, प्रोडक्शन टीम का नेतृत्व रजत सेन करेंगे। दोनों ही लल्लनटॉप की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और प्लेटफॉर्म के शुरुआती दौर से जुड़े रहे हैं।
इस बदलाव पर इंडिया टुडे समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के साथ 12 साल की पारी के बाद सौरभ द्विवेदी अब नए क्षेत्रों में अवसर तलाशने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कली पुरी के मुताबिक, सौरभ ने आज तक में फीचर्स एडिटर के रूप में शुरुआत की थी और कमलेश के साथ मिलकर द लल्लनटॉप को हिंदी भाषी युवाओं के बीच एक भरोसेमंद और पसंदीदा डिजिटल प्लेटफॉर्म बना दिया था। उन्होंने सौरभ के काम पर गर्व जताते हुए कहा कि समय के साथ यह स्पष्ट होता गया था कि सौरभ अपनी रचनात्मक ऊर्जा ऐसे माध्यमों में लगाना चाहते हैं जो फिलहाल इंडिया टुडे ग्रुप के पोर्टफोलियो का हिस्सा नहीं हैं।
कली पुरी ने यह भी कहा कि कुलदीप मिश्रा और रजत सेन के जरिए संस्थान में पीढ़ीगत बदलाव देखना संतोष की बात है। कुलदीप मिश्रा एलटी शो और नेतानगरी जैसे कार्यक्रमों की एंकरिंग करते रहे हैं। जबकि, रजत सेन ने लल्लनटॉप के प्रोडक्शन को कई अहम बदलावों और नए दौर से सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। उनके मुताबिक, सौरभ की कमी जरूर महसूस होगी लेकिन इस बदलाव को लेकर समूह उत्साहित है।
सौरभ द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उरई के रहने वाले हैं। उन्होंने कानपुर से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता में उनका सफर 2007 में स्टार न्यूज में इंटर्नशिप से शुरू हुआ। इंटर्नशिप के बाद उन्होंने कुछ समय एक एस्ट्रो शो में काम किया और फिर टाइम्स ग्रुप से जुड़े। नवभारत टाइम्स में करीब तीन साल तक काम करने के बाद उन्होंने दैनिक भास्कर समूह में न्यूज एडिटर के रूप में जिम्मेदारी संभाली। यहीं से उनकी एंट्री इंडिया टुडे ग्रुप में हुई जहां उन्होंने द लल्लनटॉप को एक बड़े डिजिटल ब्रांड के रूप में स्थापित किया।