इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रालामंडल क्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मान संधु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां पार्टी मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सामने आ रहे ट्रक से सीधे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन में फंसे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया जबकि घायल युवती को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

हादसे की खबर मिलते ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के शवगृह पहुंचे। प्रेरणा बच्चन की मौत की सूचना मिलते ही उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बनी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "इंदौर में एक सड़क हादसे में मेरे साथी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री श्री बाला बच्चन की सुपुत्री प्रेरणा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत हृदयविदारक घटना है। मेरी सहानुभूति श्री बाला बच्चन के परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।"