इंदौर| शहर के एमवाय अस्पताल में सोमवार सुबह एक मरीज ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अस्पताल की पार्किंग के पास की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दे दी है।
मृतक की पहचान देवास जिले के सोनकच्छ निवासी महेश पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई है, जो 15 अप्रैल को इलाज के लिए इंदौर आया था। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव की तलाशी ली, जिसमें एक इलाज की पर्ची मिली। पर्ची पर महेश के भाई किशोर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: छतरपुर में पत्नी का इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग को डॉक्टर ने घसीटकर फेंका, वीडियो वायरल
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एमवायएच चौकी के सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह परिहार ने बताया कि युवक किस बीमारी से ग्रस्त था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के आने के बाद पूछताछ की जाएगी। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।