बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित हकीमी अस्पताल में बुधवार को गोलीबारी हुई। दरअसल, लालबाग थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अस्पताल में डॉक्टर और एक युवक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक गोली चलने लगी। इस गोलीकांड में जैनाबाद निवासी नागेश चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान एक डॉक्टर के घायल होने की भी खबर सामने आई है। घटना के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हालात बेकाबू होने लगे।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले इसी अस्पताल में नागेश चौहान की पत्नी की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हकीमी अस्पताल का लाइसेंस और पंजीयन निरस्त कर दिया था। हालांकि, दस्तावेज रद्द होने के बावजूद अस्पताल परिसर में गतिविधियां जारी रही थी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच कोहरे का कहर, 148 उड़ानें हुईं रद्द, 150 से ज्यादा लेट
इसी बीच बुधवार को नागेश किसी मामले को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उसकी डॉक्टर से तीखी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता गया और फिर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने की सूचना सामने आई। इसके कुछ देर बाद खबर आई कि युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों और जैनाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल को चारों तरफ से घेर लिया।
इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए थे कि पुलिस को संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। आक्रोशित लोग दीवार फांदकर अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे थे जबकि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करती रही। भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश में जुट गए।
यह भी पढ़ें:दुर्ग में यूट्यूब से सीख पति-पत्नी छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दबोचा
भीड़ के विरोध के बीच एक एंबुलेंस के जरिए घायल डॉक्टर को अस्पताल से बाहर निकाला गया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं जबकि अस्पताल प्रबंधन, मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाओं को लेकर भी पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:भारत विमेंस ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, पांचवे टी-20 में 15 रन से दर्ज की जीत