मंदसौर में ABVP नेताओं की शर्मनाक करतूत, कॉलेज छात्राओं का कपड़े बदलते वीडियो बनाया, तीन गिरफ्तार
मंदसौर के भानपुरा में सरकारी कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव के दौरान ABVP नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई छात्राओं के कपड़े बदलते समय मोबाइल से फोटो और वीडियो बना लिए।

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर के भानपुरा स्थित शासकीय महाविद्यालय में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री व अन्य कार्यकताओं ने कपड़े बदल रही छात्राओं के चोरी-छिपे फोटो-वीडियो बनाए। इस मामले में लड़कियों ने प्राचार्य से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने बताया कि आरोपियों में उमेश जोशी (22) निवासी प्रेमपुरिया - नगर मंत्री, एबीवीपी, अजय गौड़ (21) निवासी ग्राम कंवला - नगर सह-महाविद्यालय प्रमुख, एबीवीपी, हिमांशु बैरागी (20) निवासी ग्राम सानड़ा, कार्यकर्ता, एबीवीपी शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाउंड ओवर कर उपजेल गरोठ भेजा गया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले चांदी की कीमतें 2 लाख पार, मुंबई के मशहूर झावेरी बाजार के कारोबारियों ने ऑर्डर लेने बंद किए
थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि यदि ये वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते, तो छात्राओं की निजी जिंदगी पर गंभीर असर पड़ सकता था। मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि भानपुरा में सरकारी कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान वे छात्राओं के कपड़े बदलते वक्त छिपकर वीडियो बना रहे थे।
छात्राओं को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली से इसकी शिकायत की। प्राचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज जांचने के निर्देश दिए। फुटेज में चारों छात्र संदिग्ध हरकत करते नजर आए।
यह भी पढ़ें:इंदौर व ग्वालियर में लोकायुक्त के ताबड़तोड़ छापे, धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अधिकारी
इसके बाद डॉ. पंचोली ने चारों छात्रों के खिलाफ भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले के केस दर्ज कर ABVP के तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक छात्र फरार है।