भोपाल| शहर के भारत टॉकीज चौराहे के पास सोमवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब नशे की हालत में एक युवक 80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अचानक टावर पर किसी को देखकर लोग पहले तो हैरान रह गए, लेकिन जैसे-जैसे यह खबर फैली, वहां भीड़ जमा हो गई। युवक टावर पर चढ़कर चिल्ला रहा था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने उसे नीचे उतरने की कोशिश की भी, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने काफी देर तक समझाइश देने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों ने मिलकर यह अभियान करीब एक घंटे तक चलाया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा और लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए। रेस्क्यू के बाद युवक को थाने ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी, सुविधाओं की कमी से जूझ रहा अस्पताल

मंगलवारा थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि युवक ने सुलोचन नामक नशीले पदार्थ का सेवन किया था। युवक की पहचान राजू, निवासी मंगलवारा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से सुलोचन की पुड़िया भी बरामद की है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह टावर पर क्यों चढ़ा और उसने यह कदम किस वजह से उठाया।