भोपाल। सोमवार शाम राजधानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुभाष नगर इलाके के पास हो रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के दौरान एक राहगीर की मौत हो गई। राहगीर की मौत लोहे का सरिया गिरने से हुई है। 

यह दुर्घटना सोमवार शाम करीब सात बजे हुई। मृतक बाइक पर सवार हो कर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच जब वे सुभाष नागर फाटक के पास से होकर गुजर रहे थे, तभी पिलर से कोई भारी चीज उनके सिर पर आ गिरी। 

हादसे की वजह से राहगीर का सिर बुरी तरह फट गया। मौके पर मौजूद लोग उन्हें आनन फानन में अस्पताल जरूर ले गए, लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। 

मृतक की पहचान राजेश पाल के तौर पर हुई है। वे वल्लभ भवन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। उनकी मौत हादसे से ज्यादा लापरवाही के कारण हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाष नगर से लेकर गुरुदेव गुप्ता चौराहे तक मेट्रो के पिलर खड़े किए गए हैं। लेकिन यहां काम जारी रहने के बावजूद सभी प्वाइंट हटा दिए गए हैं। ट्रैफिक भी इस जगह पर सामान्य ही है। लिहाज़ा राजेश पाल की मौत मेट्रो प्रबंधन की लापरवाही का ही परिणाम है।