भोपाल| मध्य प्रदेश में वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलावों को लेकर मुस्लिम समाज आज रात सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ के आह्वान पर समाज से अपील की गई है कि वे 30 अप्रैल की रात 9 से 9:30 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइटें बुझाकर इस विरोध में भाग लें। इस शांतिपूर्ण विरोध को मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों पर हमले के खिलाफ एकजुटता की पहली कड़ी माना जा रहा है।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे तहफ्फुज-ए-औकाफ के मध्य प्रदेश संयोजक और विधायक आरिफ मसूद ने समाज से अनुशासन और एकता के साथ विरोध दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह केवल लाइटें बुझाने की बात नहीं है, बल्कि अपनी विरासत और हक के लिए आवाज़ उठाने की शुरुआत है। उनका मानना है कि समुदाय को इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का ट्रांसफर सीजन शुरू, मंत्रियों को भी आदेश जारी करने का अधिकार
हाल ही में भोपाल में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि यह विरोध चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के उलमा, धार्मिक संगठनों और समाज के प्रतिनिधियों ने इस आंदोलन को समर्थन देने का भरोसा जताया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, सागर, विदिशा, बुरहानपुर समेत प्रमुख शहरों में स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।