देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के माता टेकरी पर दर्शन के दौरान विवाद मामले में इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, माता टेकरी पर 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे विधायक के बेटे ने दर्शन के लिए खूब उत्पात मचाया था। अब खबर आई है कि शुक्ला अपने बेटे की इस करतूत के लिए माफी मांगेंगे।
जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाएंगे। यहां वे उन पुजारियों के चरणों में सिर रखकर माफी मांगेंगे। बताया जा रहा है कि माफीनामे की यह स्क्रिप्ट उन्हें पार्टी की ओर से भेजी गई है। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला को भी देवास भेजा गया है। हालांकि, इससे पहले कांग्रेस के दलित नेता सज्जन सिंह वर्मा देवास टेकरी पहुंच गए। यहां उन्होंने उन पुजारियों के पैर धोये जिनके साथ विधायक पुत्र ने अभद्रता और मारपीट की थी।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, देवास माता मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी से की मारपीट
सज्जन वर्मा ने इस दौरान कहा कि भाजपा के लोग कलयुग के हिंदू औरंगजेब हैं। औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, लेकिन भाजपाई भगवान के शयन कक्ष में खलल डालते हैं। मुझे इस बात का दुख है कि ये क्षद्म सनातनी लोग, जिस बच्चे ने यह घटना की उसका पिता विधायक है।
बता दें कि शुक्रवार की आधी रात को रुद्राक्ष शुक्ला करीब एक दर्जन वाहनों के साथ साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचा था। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। इनकार करने पर मारपीट भी की। शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट की गई, मुझे धमकाया गया।
भाजपा विधायक का बेटा रुद्राक्ष जिन कारों के काफिले के साथ आधी रात में देवास की माता टेकरी पर पहुंचा था, उसमें से लाल बत्ती और हूटर लगी एक कार को उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया गया है। इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि शराब के नशे में मां चामुंडा के दर्शन करने गए। रात साढ़े 12 बजे पट खुलवाए, जब पुजारी ने मना किया तो जान से मारने की धमकी दी, मारपीट की गई।
सिंह के अनुसार इसके बाद देवास एसडीएम को रात को साढ़े 12 बजे उठाकर फोन पर बात की गई और कहा गया कि पट खुलवाइए विधायक जी के सुपुत्र आए हुए हैं। इसके बाद एसडीएम के पीए ने पुजारी जी को कहा कि आप पट खोल दीजिए। सिंह ने आगे कहा कि यही बीजेपी का धर्म के प्रति सम्मान, धर्म के प्रति आस्था और धर्म, मठों के प्रति असम्मान जनक व्यवहार है।