मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार रात एक सराफा व्यापारी के साथ करीब 17 लाख की लूट हो गई। बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर व्यापारी पर फायरिंग की और लाखो रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस लूट में बदमाशों ने व्यापारी के पैर में गोली मर दी। घटना के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में बदमाशों को हिरासत में ले लिया। एनकाउंटर में एक बदमाश को घुटने में गोली लग गई।
व्यापारी चाहत सोनी ने बताया कि रात करीब 10 बजे महाराजपुरा कुशवाहा मार्केट में अपनी ज्वैलरी शॉप को बंद करके निकल रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से मैं भाग नहीं पाया जिसके बाद बदमाशों ने बैग छीना और फरार हो गए। बैग में 16 लाख रुपए का 200 ग्राम सोना और 1 लाख रुपए नगद थे।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित संघी और एसपी राजेश कुमार सागर घटना स्थल पर पहुंचे, और सराफा व्यापारी के पास वाली दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकली। पुलिस ने बदमाशों पर 10 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर पुरे शहर में नाकाबंदी करके तलाश शुरू कर दी।
मंगलवार सुबह खेरिया मोदी गांव में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश अरुण चौहान फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इस दौरान बदमाश अरुण चौहान के घुटने में गोली लग गई, और साथी बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अरुण को दबोच लिया। बाकी दोनों बदमाश प्रमोद और राधास्वामी को भी कुछ दूरी पर पकड़ा। इसके पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया।