इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को महज कुछ घंटों के भीतर अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों के गले कट गए। तेज धार वाले इस मांझे की वजह से बाइक सवारों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। चाइनीज मांझे की वजह से हो रही इन वारदातों से शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
पहली घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली इलाके में सामने आई। यहां बाइक से जा रहे हेमराज रविंद्र चौरसिया का अचानक चाइनीज मांझे से गला कट गया। सड़क पर खून बहने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। घायल हेमराज 115 चांदमारी ईंट का भट्टा का रहने वाला है और पेट्रोल पंप पर काम करता है। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह मांगलिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करता था ठगी
कुछ ही समय बाद दूसरा मामला परदेशीपुरा क्षेत्र से सामने आया। नंदानगर निवासी महेश सोनी बाइक से जा रहे थे तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उनके गले में गंभीर चोट लग गई। उन्हें भी उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरी और सबसे गंभीर घटना जूनी इंदौर क्षेत्र की है। तिल्लौर निवासी प्रेम भंडारी जो दूध बांटने का काम करते हैं सुबह जूनी इंदौर ब्रिज से गुजर रहे थे। अचानक बाइक के सामने हवा में लहराता चाइनीज मांझा आ गया। बचाव के प्रयास में उनके गले के पास गहरी चोट लग गई। उन्हें आठ टांके आए हैं।
यह भी पढ़ें:थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी भारी भरकम क्रेन, 22 यात्रियों की मौत और 80 से ज्यादा घायल
इंदौर की इन घटनाओं से पहले भी मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझा जान ले चुका है। कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर सोमवार शाम 24 वर्षीय राहुल अपने पिता को बाइक से लेने जा रहा था। तभी हवा में उड़ता चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। इससे ठीक एक सप्ताह पहले बेनटेक्स ज्वेलरी बेचने वाले 43 वर्षीय रामगिरी गोस्वामी भी इसी खतरनाक मांझे की चपेट में आए थे। उनके गले पर इतना गहरा घाव हुआ कि आहार नली तक दिखाई देने लगी थी। इसकी वजह से डॉक्टरों को अलग-अलग समय पर तीन ऑपरेशन करने पड़े थे।
यह भी पढ़ें:सतना में सरकारी योजना के नाम पर साइबर ठगी, दो दिन में दो लोगों से लूटे हजारों रुपये
लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री और इस्तेमाल लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन से अब सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है ताकि इस जानलेवा मांझे से होने वाली घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।