डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का फर्जी प्रतिनिधि गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करता था ठगी
सागर में इंस्टाग्राम पर फर्जी सरकारी नौकरी विज्ञापनों से युवाओं को ठगने वाला आरोपी अमन पाठक गिरफ्तार हुआ। खुद को डिप्टी सीएम का प्रतिनिधि बताकर लाखों वसूलता था।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी सरकारी नौकरी के विज्ञापन डालकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाता था और नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन पाठक के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि वह लंबे समय से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी कर रहा था। खास बात यह है कि आरोपी अक्सर महिला के नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल करता था जिससे युवा जल्दी उसके झांसे में आ जाते थे।
यह भी पढ़ें:थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी भारी भरकम क्रेन, 22 यात्रियों की मौत और 80 से ज्यादा घायल
यह मामला सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। अमन पाठक के खिलाफ मकरोनिया, सिविल लाइन और मोतीनगर थानों में पहले से ही दर्जनों शिकायतें दर्ज थी। इसके बावजूद वह लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। शिकायतें बढ़ने के बाद पुलिस ने उसे उसी के तरीके से पकड़ने की रणनीति बनाई।
पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम यूजर बनकर आरोपी से संपर्क किया। जैसे ही अमन ने एक बार फिर फर्जी सरकारी नौकरी का विज्ञापन पोस्ट किया वैसे ही पुलिसकर्मी ने उस पर प्रतिक्रिया दी। बातचीत के दौरान आरोपी ने नौकरी दिलाने के बदले पैसे मांगे और संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद उसने रकम लेकर भोपाल बुलाया और लगातार नंबर बदलकर पुलिस को भटकाने की कोशिश करता रहा।
यह भी पढ़ें:सतना में सरकारी योजना के नाम पर साइबर ठगी, दो दिन में दो लोगों से लूटे हजारों रुपये
साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन सामने आते ही पुलिस टीम ने भोपाल के साकेत नगर स्थित उसके फ्लैट पर दबिश दी और अमन पाठक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी गिरफ्तारी से पहले तक सक्रिय रूप से ठगी कर रहा था।
जांच के दौरान आरोपी के पास से एक हुंडई वर्ना कार (MP04 CS 2911) जब्त की गई। कार पर उप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि का नेम प्लेट लगा हुआ था। इसी नेम प्लेट का इस्तेमाल कर वह लोगों पर रौब जमाता था। पुलिस को मौके पर उसके साथ अन्य युवक और एक युवती भी मिले हैं जिनकी इस मामले में भूमिका की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:रायसेन में टला बड़ा हादसा, चलती बस में अचानक लगी आग, 50 यात्री थे सवार
पुलिस ने बताया कि अमन पाठक खुद को उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का प्रतिनिधि और विधायक संजय पाठक सहित कई बड़े नेताओं का रिश्तेदार बताता था। इसी रसूख के दावे के दम पर वह युवाओं का भरोसा जीत लेता था और सरकारी नौकरी का झूठा आश्वासन देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ लेता था।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस ठगी नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस आरोपी के बैंक खातों, सोशल मीडिया और कॉन्टैक्ट्स की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:T-20 वर्ल्ड कप से पहले गहराया भारत–बांग्लादेश विवाद, वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा BCB




