थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी भारी भरकम क्रेन, 22 यात्रियों की मौत और 80 से ज्यादा घायल
थाईलैंड में बुधवार को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर 65 फीट ऊंची क्रेन गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत और 80 से ज्यादा यात्री घायल हुए।
थाईलैंड। थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से दौड़ रही एक पैसेंजर ट्रेन पर करीब 65 फीट ऊंचाई से निर्माणाधीन रेल ब्रिज की क्रेन गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, इस दुर्घटना में तकरीबन 80 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। इनमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र शामिल थे। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी। नेशन थाईलैंड की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेन अचानक गिरने के कारण ट्रेन चालक को ब्रेक लगाने का कोई मौका तक नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें:सतना में सरकारी योजना के नाम पर साइबर ठगी, दो दिन में दो लोगों से लूटे हजारों रुपये
प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार, क्रेन के गिरते ही उसका भा+री मलबा सीधे ट्रेन के कोचों पर आ गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ ही पलों में उनमें आग लग गई। एक कोच तो बीच से दो हिस्सों में कट गया जिससे अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटनास्थल के पास रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनी और उसके बाद दो विस्फोट हुए। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक विशाल क्रेन पूरी तरह एक यात्री ट्रेन पर गिरी हुई थी और उसका मेटल का हिस्सा ट्रेन के बीचों-बीच धंस गया था।
यह भी पढ़ें:रायसेन में टला बड़ा हादसा, चलती बस में अचानक लगी आग, 50 यात्री थे सवार
हादसे के कुछ ही मिनटों बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया जबकि रेस्क्यू टीमों ने कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद से डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। अब तक 12 शव मलबे से बरामद किए जा चुके हैं। जबकि, अन्य की तलाश जारी है।
प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान क्रेन क्यों गिरी और क्या सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन किया गया था या नहीं। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें:T-20 वर्ल्ड कप से पहले गहराया भारत–बांग्लादेश विवाद, वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा BCB




