भोपाल। शहर के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को दोपहर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। घटना हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई हैं। गैस फैलने से फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की समस्या होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम यहा पहुंच गए है।
यहां करीब एक घंटे में स्थिति पर काबू पाया जा सका। जानकारी मिलने के बाद गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड सहित बिजली कंपनी का अमला भी मौके पर पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: छह साल से OBC को 27% आरक्षण रोकने का अपराध कर रही है भाजपा: कमलनाथ
गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और सांस लेने में परेशानी हुई। वहीं राहत कार्य के दौरान सभी लोग मास्क पहनकर काम करते रहे। एसडीएम के मुताबिक, समय रहते गैस पर काबू पा लिया गया और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ। गैस को न्यूट्रल करने पहुंची टीम के सदस्यों ने विशेष तरह का मास्क पहन रखा था ताकि गैस शरीर के अंदर न जा पाए। वहीं बिजली कंपनी में गैस कैसे लीक हुआ इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।