कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार को सिंधिया समर्थक किसी भी मंत्री को राजस्व विभाग न देने की नसीहत दी है। डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चूंकि सिंधिया परिवार ज़मीनें हड़पने का काम करता है इसलिए सिंधिया के किसी भी समर्थक को राजस्व मंत्री बनाने से पहले सतर्कता बरतनी ज़रूरी है।



ग्वालियर में कई ज़मीनों पर सिंधिया का कब्ज़ा 



पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया को घेरते हुए कहा है कि ग्वालियर में कई ऐसी ज़मीनें हैं जो सिंधिया के कब्ज़े में है। ग्वालियर में शासन के अधीन आने वाली कई ज़मीन ऐसी हैं जिन पर राजपत्र की अधिसूचना होने के बावजूद सिंधिया परिवार ने अवैध रूप से अपने नाम पर आवंटित करा लिया है। सिंधिया पर न्यायालय में मामले अभी चल रहे हैं। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि अगर कोई भी सिंधिया समर्थक राजस्व मंत्री बना तो राज्य में बहुत सारी ज़मीनों पर सिंधिया का अवैध रूप से कब्ज़ा हो जाएगा।



हिम्मत हो तो सिंधिया के खिलाफ जांच कराए सरकार



 पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो ग्वालियर, शिवपुरी और गुना में जो विवादित ज़मीन हैं, उनकी जांच करा कर दिखाएं। डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया घराने पर तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया परिवार दोनों ही दलों में मिला हुआ रहता है, और ज़मीनें हड़पने का काम करता है।



 





 



भेड़िए की खाल पहनकर कोई टाइगर नहीं हो जाता



कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह द्वारा सिंधिया के ऊपर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि गोविंद सिंह ही प्रदेश के असली टाइगर हैं। उन्होंने सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भेड़िए टाइगर की खाल पहनने से टाइगर नहीं कहलाते। मिश्रा ने कहा कि दोनों नकली टाइगरों में अगर हिम्मत है तो वे गोविंद सिंह के आरोपों की जांच करवाएं या उनके प्रामाणिक आरोपों का समर्थन करने पर मुझे गिरफ्तार करें।