जबलपुर। मध्य प्रदेश के सिवनी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रक्षाबंधन पर बहन द्वारा राखी नहीं बांधने से नाराज़ भाई ने उसके बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले भी आरोपी ने बहन के बॉयफ्रेंड को डांट फटकार लगाई थी, जिससे बहन नाराज हुई थी।

मृतक की पहचान जबलपुर के ग्राम कूडो बुधवारा निवासी सत्येंद्र उइके (19) वर्ष के रूप में हुई है।
सत्येंद्र की गांव के ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग थे। युवती के भाई आशीष ने एक साल पहले गांव के बाहर दोनों को घूमते देख लिया था। तब उसने सत्येंद्र को हिदायत दी थी कि वह दोबारा बहन के साथ दिखाई दिया तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद नौकरी की तलाश में आशीष भोपाल चला गया था।

यह भी पढ़ें: सिवनी में 13 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

आरोपी आशीष ने पूछताछ में बताया कि वो रक्षाबंधन के लिए खास भोपाल से गांव आया था। बावजूद रक्षाबंधन के दिन उसकी कलाई सूनी रही क्योंकि बहन ने उसे राखी बांधने से इनकार कर दिया। इसी बात से वह नाराज हो गया और उसने मर्डर का प्लान बनाया। उसने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर बहन के बॉयफ्रेंड का मर्डर कर दिया। 

आरोपियों ने सत्येंद्र की लाश को ग्राम बींझा मोड़ के पास स्थित जंगल में फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी चेन्नई भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले सचिन को गिरफ्तार किया। उसके बाद मुख्य आरोपी आशीष धुर्वे उर्फ बिहारी (19) सहित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।  पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।