नेपानगर। मध्य प्रदेश में सेना की ट्रेन को डिरेल करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बुरहानपुर के नेपानगर सागफाटा में सेना की ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए थे। मामला 18 सितंबर का है जो अब सामने आया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सागफाटा डोंगरगांव के बीच खंभा किमी 537 पर जब यह वारदात हुई तब यहां से बीजीएम ट्रेन(आर्मी ट्रेन) गुजरने वाली थी। जैसे ही आर्मी की ट्रेन वहां पहुंची उससे पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। इससे लोको पायलट सचेत हो गए और ट्रेन रोक दी। इस तरह बड़ा हादसा टल गया।
पायलट ने इसकी सूचना सागफाटा स्टेशन पर दी। इसके बाद ट्रेन को नेपानगर रेलवे स्टेशन पर करीब आधे घंटे रोका गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई है। सूत्रों के अनुसार रेलवे ट्रैकमेन और चाबीदार से पूछताछ की जा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार 18 सितंबर को डोंगरगांव सागफाटा के बीच 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फिट के अंतराल से रखे गए थे। मिलिट्री की ट्रेन खंडवा की ओर से त्रिवंतपुरम जा रही थी जिसमें अफसर, कर्मचारी और काफी असलाह मौजूद था। अगर ट्रेन डिरेल होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि इस मामले को रेलवे मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है, क्योंकि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए अब इसमें सेना भी आ गई है। सेना अब पूछताछ के लिए चाबीदार और ट्रेकमैन की कस्टडी मांग रही है। डेटोनेटर किसने लगाए। कहां से आए इन सब बातों की भी गहनता से जांच हो रही है। सूत्रों के अनुसार डॉग स्कवायड की मदद से भी छानबीन की जा रही है।