भोपाल। मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज मतगणना हो रही है। इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे से हो चुकी है। मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में दोपहर बाद ही रुझानों का पता चल पाएगा। 



राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जिलों की 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितंबर को मतदान कराया गया था। इसमें छह नवगठित नगर परिषद भी शामिल हैं। मतगणना के ठीक बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।





भोपाल अंचल के अंतर्गत जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा में 27 सितंबर को चुनाव हुए थे, जिनका परिणाम आज आएगा। इसी तरह छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांंव हवेली, हर्रई में तथा नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव में तीन दिन पहले मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना आज होगी। बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी के चुनाव पर भी फैसला होगा।



बता दें कि इस चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।