दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सभी मतदाताओं को मताधिकार का मौका मिले ये सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी के अलावा 11 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया है। इस चुनाव में 2 महिलाओं समेत कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन और बीजेपी के राहुल लोधी में सीधा टक्कर है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 39 हजार 808 है, इनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरुष, 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।