भोपाल| शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना रात करीब दो बजे की है, जब जीआरपी जवान स्टेशन परिसर में स्थित शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंचे थे। उसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें वहां से हटने को कहा, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान पर हमला कर दिया। जब अन्य पुलिसकर्मी संदीप और कमल रघुवंशी उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। एक युवक ने कहा, "तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ," जबकि दूसरे ने दौलत खान को निशाना बनाते हुए कहा, "ये लोगों को भाषण दे रहा था।"

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शुरू हुआ रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम, जंगलों की सुरक्षा होगी और मजबूत

इस मामले में हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पुलिस जीप का दरवाजा खोलकर दौलत खान की पिटाई की। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया।

घटना के बाद एएसआई रामदयाल ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।