सीधी| जिले के जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें नर्सिंग स्टाफ क्वार्टर के पास खड़ी पुरानी बेकार एंबुलेंस धू-धूकर जल गई। रात करीब 12 से 1 बजे के बीच लगी इस आग ने कुल आठ एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दरअसल घटना जिला अस्पताल के पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पास हुई, जहां ये एंबुलेंस पिछले 10 वर्षों से नीलामी की प्रतीक्षा कर रही थीं। इससे पहले भी अस्पताल परिसर में कई बार पुरानी बेकार एंबुलेंस में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। सूत्रों की माने तो, जिला अस्पताल के पीछे दो दर्जन से अधिक पुराने वाहनों का स्क्रैप पड़ा हुआ है, जहां आए दिन आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह आग कबाड़ गिरोह द्वारा लगाई गई होगी, जो स्क्रैप पर कब्जा जमाने के लिए ऐसी गतिविधियों को अंजाम देता है। हालांकि, बाउंड्री वॉल से घिरे अस्पताल परिसर में गिरोह किस तरह प्रवेश करता है, यह जांच का विषय बना हुआ है।

यह भी पढे़ं: सीधी: नहर में मिले दो दिन से लापता युवक-युवती के शव, आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस

वहीं सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात होने के बावजूद अस्पताल परिसर में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. दीपा रानी इसरानी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने संभावना जताई कि आग सिगरेट फेंकने से भी लग सकती है। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रैप वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।