सीधी: नहर में मिले दो दिन से लापता युवक-युवती के शव, आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने शवों की पहचान की। मृतक युवक मुबारक अली ग्राम गेरुआ, थाना अमिलिया का रहने वाला था। युवती खुशबू निशा ग्राम खोरबा खास की थी।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे झगरौही के पास बाणसागर नहर में एक युवक और युवती के शव मिले। वे दोनों विगत दो दिनों से लापता थे।
कमर्जी थाने की पुलिस के मुताबिक, चरवाहा सत्यवान साकेत ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों की पहचान की। मृतक युवक मुबारक अली ग्राम गेरुआ, थाना अमिलिया का रहने वाला था। युवती खुशबू निशा ग्राम खोरबा खास की थी।
यह भी पढे़ं: धार: नहर में डूबने से दो मासूमों की मौत, बेटे की खबर सुन पिता को आया हार्ट अटैक
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नहर से निकाला। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों वहां कैसे पहुंचे। लोगों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को जानते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा था या आत्महत्या या कुछ और इन सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।