पिपरिया। मध्य प्रदेश के पिपरिया स्थित एक हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एक शर्मनाक वारदात हुई। नशे में धुत 3 से 4 युवकों ने छात्राओं के लिए निर्धारित कपड़े बदलने के कक्ष में जबरन घुसकर मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों पर हमला कर दिया। मामले में पीड़ित शिक्षकों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे जिसमें छात्राएं भी भाग ले रही थी। उनके लिए एक अलग कमरा कपड़े बदलने के लिए बनाया गया था। उस कमरे में पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित था।

इसी दौरान कार्यक्रम के बीच 3 से 4 युवक नशे की हालत में नियमों को ताक पर रखते हुए उस कमरे में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने कपड़े बदल रही छात्राओं के मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने का प्रयास किया। स्थिति को भांपते ही मौके पर मौजूद ऑपरेटर रजनीश तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी और कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षक दिलीप मिश्रा ने युवकों को रोकने की कोशिश की और उनकी हरकत का विरोध किया।

विरोध से बौखलाए आरोपियों ने शिक्षकों पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। घटना स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और बीच-बचाव कर शिक्षकों की जान बचाई। यदि भीड़ समय पर न पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की। इसके बाद पीड़ित शिक्षकों ने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।