जबलपुर। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी का भारी बारिश से जलस्तर बढ़ गया है। जबलपुर में अब तक 17 इंच से अधिक पानी गिरा है। पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से जिले के कैचमेंट एरिया सहित बांध का लेवल उपर आ गया। जिसमें सबसे पहले रविवार को बरगी बांध के 21 में से 9, सोमवार को 13 और फिर  मंगलवार को 4 और गेट मिलाकर कुल अब तक 17 गेट खोले गए। 

बरगी बांध के 17 गेट खुलने से नर्मदा नदी में पानी बढ़ गया है। नर्मदा नदी के सभी घाट डूबे है। वहीं ग्वारीघाट में मंदिर- दुकाने भी डूबी हुई हैं। यही हाल बालाघाट का है। ‌मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरगी बांध के 17 गेट खोलने से 2 लाख 92 हजार 515 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे नदी का जलस्तर 8 से 10 फीट बढ़ने की संभावना है। घाट के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से तटों और घाट से जरूरी दूरी बनाने की सलाह दी।

यह भी पढेंː 90 डिग्री ब्रिज के बाद भोपाल में एक और अजूबा, नगर निगम ने बीच सड़क पर बना डाला 2 फीट ऊंचा नाला

 मंगलवार शाम को 419.20 मीटर रिकॉर्ड किया गया। बांध में प्रति सेकंड दो लाख 84 हजार 392 प्रवेशकिया। वहीं इसकी अधिकतम कैपेसिटी 422.76 मीटर है। ऑपरेशनल मैनुअल के हिसाब से जुलाई महीने के अंतिम तारीख यानी 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर रखा जाता है। जलस्तर बढ़ने से  सगड़े क्षेत्र से होते हुए लम्हेटाघाट से भेड़ाघाट को जोड़ने वाला ब्रिज डूब गया।