नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल किया है। इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया गया है। कांग्रेस इस कार्रवाई के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया है। कमलनाथ ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि, 'पुरानी कहावत है कि आग में तपकर सोना कुंदन बन जाता है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहाँ से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी।'

यह भी पढ़ें: जांच एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रही बीजेपी, नेशनल हेराल्ड केस पर बोले दिग्विजय सिंह

कमलनाथ ने आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ED चार्जशीट दाख़िल कर भाजपा सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है। पूर्व सीएम के मुताबिक भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज़ दबा कर भारत की जनता की आवाज़ दबा दी जाए। इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है, जिसमें कोई दम ही नहीं है। 

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक खुला राजनीतिक षडयंत्र है जिससे गांधी परिवार की छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की घुटने टेकने की आदत नहीं है। उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें भी तानाशाही तरीक़े से जेल में डाला गया था, लेकिन वह झुकी नहीं। स्वर्गीय राजीव गांधी के ख़िलाफ़ भी दुष्प्रचार का अभियान चलाया गया लेकिन अंत में बेदाग़ साबित हुए। कमलनाथ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता बेदाग़ साबित होंगे।