भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बाल विवाह के कारण नाबालिग बच्चियों के माँ बनने और कुपोषण से नवजात बच्चों की मृत्यु की दर्दनाक घटनाओं पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखे पत्र में बताया कि विगत छह माह में 75 नाबालिग दुल्हनों में से 52 बच्चियों ने कुपोषित बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से 10 बच्चों की एक माह के भीतर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि यह आँकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है, जो प्रदेश की बाल संरक्षण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहाँ एक ओर सरकार बाल विवाह रोकने के दावे करती है, वहीं सत्ताधारी दल के नेता नाबालिग बच्चियों की सगाई और शादी की रस्मों में शामिल होकर कानून का खुलेआम उल्लंघन करते हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया है कि इस मामले को अत्यधिक गंभीरता से लेकर जिले में बाल विवाह की रोकथाम, कुपोषण उन्मूलन और शिशु मृत्यु दर घटाने हेतु तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजगढ़ जिला लंबे समय से कुपोषण और बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है और अब समय आ गया है कि शासन इन पर केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि व्यवहारिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई करे।