इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के बेटमा के पास फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई है। यह हादसा एसयूवी कार के धार रोड पर खड़े रेत के डंपर से टकराने से हुई। कार में 9 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि कार बेटमा के पास रतलाम पासिंग पर कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी। डंपर रेत से भरा हुआ था। घटना स्थल पर रेत बिखरी हुई है। हालांकि, SUV की जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं है। हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

वाहन और उसके चालक को ढूंढने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है। हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है, जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल है। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।