भोपाल| शहर के बजरिया इलाके में लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को 2 दिन तक चादर में लपेटकर रखा। वहीं हत्यारा शख्स 2 दिन तक शव के पास सोता रहा। इसके बाद उसने शराब पीकर अपने दोस्त को अपने पूरे करतूत की जानकारी दी। दोस्त की सूचना पर बजरिया पुलिस ने इस मामले में शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की। 

यह घटना भोपाल की है। जहां आरोपी ने शनिवार-रविवार की रात इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी सचिन राजपूत अपनी प्रेमिका रितिका सेन के साथ रहता था। दोनों करीबन साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बताया जा रहा है दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में गैंगवार के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों पर इनाम घोषित

आरोपी सचिन विदिशा जिले का रहने वाला है। प्रेमिका का गला घोटकर हत्या करने के बाद वह 2 दिनों तक लाश के साथ सोया। जहा उसने शराब पीकर अपने दोस्त को घटना की पूरी जानकारी दी। पहले तो दोस्त ने सचिन की बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया। लेकिन, फिर दोबारा कॉल कर उसने बताया तब जाकर दोस्त को घटना की पूरी जानकारी मिली।  

घटना में हुई पूछताछ में सचिन ने पुलिस को बताया कि रितिका अपने बॉस के साथ घंटो फोन पर बात किया करती थी। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बहस भी हुआ करती थी। और फिर एक दिन सचिन ने रितिका के मोबाइल फोन में तीन दिन तक रितिका और बॉस की चैट पढ़ी। जिसके बाद वो और गूस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया।